मृतक युवक |
नौगढ़,चंदौली। बुधवार को 5 दिन पहले बाघीं ग्राम पंचायत के कोठी घाट निवासी राम अवतार उर्फ सिपाही पुत्र रामप्रसाद 19 वर्ष कक्षा 11 का छात्र था लापता युवक का शव चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी पढ़ौती डीह बाबा बजनवा पहाड़ी खोजते खोजते महेंद्र साहनी पहुंचे तो छत बिछत अवस्था में पत्थर से सर कुचा पड़ा हुआ मिला।
जिसकी जानकारी क्षेत्र में तेजी से आज की तरह फैल गया वहीं परिजनों को मालूम होते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए शव को नौगढ़ थाने में लाया गया जहां तहरीर के आधार पर दो नाम जड़ व कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या करके फेंकने का आरोप लगाया गया है पुलिस शव को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही में लग गए।
मिली जानकारी के आधार पर परिवार के लोग 5 दिन से क्षेत्र के विभिन्न गांव वह जंगलों में खोज भी कर रहे थे जिसका 100 आज मिलने पर परिजन बताने वालों की 5 दिन पहले गांव के ही प्रदीप पुत्र समयी सुरेंद्र पुत्र समयी और अन्य लोगों के द्वारा उसे अपने साथ में ले जाकर नौगढ़ मार्केट से शराब वह बियर खरीद कर ले गए और कौवा घाट पुल पर रेल भी इंस्टाग्राम पर बनाए इसके बाद से वह लापता हो गया जिन लोगों के साथ में कुछ ही दिनों पूर्व में मछली मारने के संबंध में विवाद भी हुआ था जिसकी रंजिश उन लोगों के द्वारा हत्या करके फेंक दिया गया था।
वही मौके पर बियर का बोतल और सब्जी काटने वाला चाकू सहित कुछ और भी सामग्री प्राप्त हुई थी जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। परिवार के लोग शव को देखकर छाती पीठ पीठ कर रो रहे हैं।
चकरघट्टा थाना प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तो शव को तुरंत हिरासत में ले लिया।
एडिशनल अनिल कुमार यादव ने बताया कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के चिकनी पढ़ौती जंगल में 100 मिला था जिसकी पहचान राम अवतार उर्फ सिपाही निवासी नौगढ़ कोठी घाट के रूप में हुई है जिसका बेरहमी से एट पत्थर से सर पूछा गया है और पत्थर से ढक दिया गया था लेकिन जंगली जानवर उसकी शरीर के कुछ भाग को खा गए थे।
नौगढ़ थाने में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment