स्वतंत्रता की भावना को सलाम: बनयान ट्री स्कूल ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 15, 2024

स्वतंत्रता की भावना को सलाम: बनयान ट्री स्कूल ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

चंदौली ( मिडिया टाइम्स )। चंडीगढ़ के मध्य में स्थित सीबीएसई से संबद्ध सह-शिक्षा वाला स्कूल 








जो समकालीन शिक्षा, समग्र विकास और उत्कृष्टता की खोज को बढ़ावा देता है, आज स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित करने वाले एक भव्य समारोह के साथ भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने पर गर्व करता है।





 अनिल कुमार पाराशर, पूर्व संयुक्त रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भारत मुख्य अतिथि थे




कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें निदेशक डॉ. जयता ऑडी, उप-प्रधानाचार्य सीनियर सीमा सिंह, उप-प्रधानाचार्य मिडिल निशा वाधवा, जूनियर विंग नम्या सराफ, समन्वयक, अन्य आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और सबसे बढ़कर छात्र अपने माता-पिता के साथ मौजूद थे। 




 

बनयान ट्री स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक प्रस्तुत किए, देशभक्ति के गीत गाए तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविता सहित कविता पाठ किया। मुख्य अतिथि श्री पाराशर ने अपने संबोधन में हमारे स्वतंत्रता संग्राम के लिए अथक संघर्ष करने वाले वीर पुरुषों और महिलाओं, उनके बलिदानों तथा इस उद्देश्य के प्रति उनके अटूट समर्पण को श्रद्धांजलि दी। 





उन्होंने विशेष रूप से महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस तथा अन्य अनेक लोगों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया। श्री पाराशर ने हमारे संविधान के अनुच्छेद 51ए के मौलिक कर्तव्यों पर अधिक जोर दिया तथा विद्यार्थियों/युवाओं/बच्चों से चरित्र की मजबूती, मन की दृढ़ता तथा खतरों का सामना करने तथा बिना घबराए उनसे पार पाने की भावना रखने की अपील की।  

अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाते समय, हमें एक राष्ट्र के रूप में की गई प्रगति को भी स्वीकार करना चाहिए। हालांकि, पाराशर ने जोर देकर कहा कि अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक भारतीय को वह अवसर और संसाधन मिलें जिसके वे हकदार हैं।


अंत में, पाराशर ने दोहराया कि प्रत्येक भारतीय को अपने देश के विकास में फिर से प्रतिबद्ध होना चाहिए और योगदान देना चाहिए ताकि भारत 2047 तक विकसित देश बन जाए।


बैनयन ट्री स्कूल की निदेशक डॉ. जयता ऑडी ने भारी बारिश के बावजूद मुख्य अतिथि सहित सभी को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन स्वतंत्रता सेनानियों की याद में वृक्षारोपण के साथ हुआ। जय हिंद।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad