मुस्लिम बस्ती में हैंडपंप खराब, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 12, 2024

मुस्लिम बस्ती में हैंडपंप खराब, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मुस्लिम बस्ती में हैंडपंप खराब, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन








शहाबगंज। कस्बे की मुस्लिम बस्ती में पिछले एक महीने से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है, जिससे बस्ती के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छह महीने पहले लगवाया गया यह हैंडपंप अब तक दो बार खराब हो चुका है, और इस बार इसे सुधारा नहीं जा सका है। पानी की आपूर्ति न होने के कारण बस्ती के लोगों को पीने और रोजमर्रा के कामों के लिए भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।





स्थानीय निवासियों का आरोप है कि हैंडपंप के निर्माण के समय घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह बार-बार खराब हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि प्रधान ने हैंडपंप को केवल रंग करके पुरानी चीजों को नया दिखाने की कोशिश की, लेकिन इससे समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। 





प्रदर्शन: लगातार शिकायतों के बावजूद कोई समाधान न मिलने पर, बस्ती के निवासियों ने मजबूर होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और प्रधान उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज उठानी पड़ी।





बीडीओ का बयान: जब इस मामले पर ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) से बात की गई, तो उन्होंने कहा, "जिनकी समस्या है, वे लोग ब्लॉक पर आकर अपनी समस्या बताएं, ताकि हम कार्रवाई कर सकें।"





सीडीओ चंदौली  का बयान

 जब इस मामले पर सीडीओ चंदौली  से बात की गई, तो उन्होंने कहा, बीडीओ शहाबगंज को जल्द ही अवगत करा के इस मामले का निस्तारण करवाता हूँ।





इस बीच, बस्ती के लोग पानी के लिए दूर-दूर तक जाने को मजबूर हैं। बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाने से पहले पानी की तलाश में जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बस्ती के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि वे जल्द से जल्द फंड जारी करें और हैंडपंप की मरम्मत का काम करवाएं, ताकि पानी की किल्लत से उन्हें राहत मिल सके।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad