संपूर्ण समाधान दिवस में 62 प्रार्थना पत्रों में पांच का मौके पर निस्तारण
तहसील सभागार नौगढ़ में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 62 प्रार्थना पत्र पड़े पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सात प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग एवम पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजी गई। उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में जरहर गांव के शोभनाथ और लालबरत ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि लेखपाल नीरज ने जमीन पट्टा के लिए ₹70000 ले चुके हैं और जमीन पट्टा नहीं हुआ इसके लिए डीएम ने लेखपाल को फटकार लगाई और इसकी जांच तहसीलदार सतीश कुमार को सौंप दिया।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शिकायत देते हुए बताया कि तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस नहीं है और ट्रेजरी का चालान भी नहीं होता है एवं रिकॉर्ड रूम और पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय नहीं है इसके लिए जिलाधिकारी ने ट्रेजरी चालान के लिए नौगढ़ भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने का निर्देश दिया।
नौगढ़ के किसानों ने शिकायत किया की सिंचाई नहर को पाट कर बाउंड्री का निर्माण कर दिया गया है जिसके लिए एक्सइएन सिंचाई सर्वेश चंद्र को निर्देश दिया कि 15 दिन में बाउंड्री बाल हटा दे।
ग्राम्या संस्थान के निदेशक बिंदु सिंह और कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने नौगढ़ थाने में कौशल विकास के अंतर्गत महिला ब्यूटीशियन और सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ करने का मांग किया। संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण का नोटिस भी जारी करने का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, डीपीआरओ, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment