संगठन से बड़ा कोई नहीं,पत्रकारों के हित के लिए सदैव तैयार रहूंगा- आनंद सिंह ग्रापए जिलाध्यक्ष, ग्रापए तहसील इकाई चकिया की बैठक सम्पन्न
प्रदीप उपाध्याय व धर्मेंद्र जायसवाल ने ग्रापए की ली सदस्यता
शहाबगंज,चंदौली।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) तहसील इकाई चकिया की एक आवश्यक बैठक रविवार को ब्लॉक मुख्यालय शहाबगंज में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मुसाफिर विश्वकर्मा ने की, जिसमें नए सदस्यों को शामिल करने और संगठन की मजबूती के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रापए जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने संगठन की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं है, और वे पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा,"आपसी सामंजस्य और संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों पर हो रहे शोषण को रोका जा सकता है। पत्रकारों को हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्य को अंजाम देना चाहिए।बैठक में संगठन की मजबूती के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें पत्रकार प्रशिक्षण शिविर और मेडिकल कैंप का आयोजन करने के साथ ही पत्रकार राहत कोष में प्रति माह पचास रुपये जमा करने का निर्णय लिया गया।
राहत कोष का पैसा तहसील उपाध्यक्ष इबरार अली और कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के संयुक्त खाते में जमा किया जाएगा।बैठक के दौरान दैनिक जागरण शिकारगंज के संवाददाता प्रदीप उपाध्याय, भारत अपडेट चकिया के धर्मेंद्र जायसवाल, और इलेक्ट्रॉनिक चैनल चंदौली के संवाददाता पप्पु सिंह ने ग्रापए की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह और तहसील अध्यक्ष मुसाफिर विश्वकर्मा ने नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष मंगला सिंह, जिला उपाध्यक्ष रतीश कुमार, सद्दाम खान, देवेंद्र नारायण सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजन सिंह, इरफान अंसारी, संदीप गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, अंकित सैनी, इबरार अली, मिथिलेश कुमार, शशि शेखर, श्याम यादव, तस्लीम अहमद, रत्नेश यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक का संचालन तहसील महामंत्री विनोद सिंह ने किया।इस बैठक में सदस्यों ने अपने विचार रखे और संगठन के उद्देश्यों को और मजबूत करने का संकल्प लिया, जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में हो रहे अन्याय और शोषण का सामना किया जा सके।
No comments:
Post a Comment