सावन महीने में लगातार कांवड़ियों के सेवा जारी है- अवि प्रताप पाल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 2, 2024

सावन महीने में लगातार कांवड़ियों के सेवा जारी है- अवि प्रताप पाल

 सावन महीने में लगातार कांवड़ियों के सेवा जारी है- अवि प्रताप पाल





वाराणसी। शुक्रवार को काली सेना ( वाराणसी ) टीम के सहयोग से जल लेके जारहे कांवड़िया यात्रा जो लंबे परिश्रम कर के बाबा के दरबार में जा रहे बाबा के भक्त श्रद्धालु को शिव मंदिर रोहनीया में एक सहायता शिविर लगाकर दवाई ,भोजन व प्रशाद का वितरण किया गया।वही संस्था के ज़िला अध्य्क्ष अवि प्रताप पाल जी नें कहा की “नर सेवा नारायण सेवा”के उद्देश से सेवा जारी है।






लगातार भोले नाथ के भक्तजनों का सेवा दिन भर जारी रहा व हमारा प्रयास है कि पूरे ज़िले में हर सोमवार को सहायता शिविर का आयोजन कराया जाये कोई भी दूसरे ज़िले से आ रहे भक्त को किसी तरह का समस्या न हों हमारी टीम लगातार नुक्कड़ों पर मदद करने के लिए उपस्थित है किसी भी साथी को कोई समस्या हो तो तत्काल मदद पहुँचाई जाएगी।










सहायता शिविर में उपस्थित धीरज, अखिलेश, अमित सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad