चार दिन के अंदर लिफ्ट का किसानों को नहीं मिला पानी तो होगी कार्यवाही - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 3, 2024

चार दिन के अंदर लिफ्ट का किसानों को नहीं मिला पानी तो होगी कार्यवाही




 जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, सीएमओ, एसडीएम नौगढ़ व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ नौगढ़ तहसील पर उपस्थित रह सुनी गई लोगों की समस्याएं।




जनपद के अन्य तहसीलों पर भी अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी व एसडीएम के द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ उपस्थित रह सुनी गई लोगों की समस्याएं ।फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण हेतु किया जा रहा प्रयास।





सभी को स्पष्ट निर्देश कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ करें निस्तारित ।





नौगढ़ चंदौली।  जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे, के द्वारा माह के प्रथम शनिवार को नौगढ़ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई की। जहां जिले से कई फरियादी सबसे ज्यादा भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्या लेकर पहुंचे। जिनकी सुनवाई करते हुए राजस्व विभाग को निस्तारण के लिए कहा गया।






फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच करके विधिक निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। 





शिकायतों के निस्तारण लिए टीमों को मौके पर पहुंचने लिए रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी क्षेत्राधिकारी की ओर से अपने-अपने क्षेत्र की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया ।






शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु "थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस" जिसके क्रम में आज जनपद के समस्त तहसील पर हुआ "संपूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन किया गया ।  जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे,  द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ नौगढ़ तहसील पर उपस्थित होकर सुनी गई लोगों की समस्याएं । जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान 62 प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए पांच का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। 







    पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन/राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे।





इस दौरान श्याम नारायण यादव व राजनाथ सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि बाघीं कोठी घाट पर लगा पम्प करनाल सो पीस बनकर रह गया है उससे किसानों को पिछले साल में तो शिकायत के बाद पानी मिल गया था लेकिन अब नहीं मिल रहा है जिसका जिलाधिकारी त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि चार दिन के अंदर लिफ्ट का पानी किसानों को मिल जाना चाहिए अगर नहीं मिला तो लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा।

इस दौरान जिले के अधिकारी व उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन वीडियो अमित कुमार सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad