अशोका बुद्ध विहार समिति भीषमपुर के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आदिवासियों के बीच मनाया अपना जन्मदिन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 26, 2024

अशोका बुद्ध विहार समिति भीषमपुर के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आदिवासियों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

अशोका बुद्ध विहार समिति भीषमपुर के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने आदिवासियों के बीच मनाया अपना जन्मदिन 







जन्मदिन के अवसर पर गरीबों में किया छाता वितरण और खाद्य सामग्री 










चकिया। यू कह लीजिए की कुछ लोग अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काटना, पार्टी मनाना कई सारे चीज करते हैं लेकिन कुछ ऐसे में ही सरल हृदय लोगों के रूप माने जाने वाले चर्चित समाज सेवी/पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर प्रदीप कुमार मौर्या, दीपक कुमार पासवान जिला पंचायत सदस्य के द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है जो की भीषमपुर के अशोका बुद्ध विहार समिति और भानू प्रताप समाजसेवी/पत्रकार,राज कुमार सोनकर समाजसेवी/पत्रकार के सहयोग और नेतृत्व में पहाड़ी क्षेत्र में बसने वाले आदिवासियों, गरीब तपते के लोगों के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाया है








, चर्चा का विषय इस बात की है कि यह पूरे सुख सुविधाओं को छोड़कर अपना जन्मदिन मनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र के गरीब बस्तियों में जा पहुंचे। यही नहीं वहां पर निवास करने वाले लोगों का सुख दुःख सुनते हुए वातावरण के अनुसार छाता का वितरण और खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जिससे लोगों में खुशी का माहौल उठ पड़ा।












वही डॉक्टर प्रदीप कुमार मौर्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य के द्वारा गरीब और आदिवासियों के बसने वाले क्षेत्रों को अपने जन्मदिन के अवसर पर सुंदरीकरण करने के लिए ₹500000 तक की सौगात देने का वादा किया है।







इस दौरान उर्मिला, रामलाल, मीरा देवी, राजेश, बंधु, भूरिया, तपेसरा, रामकेला, बिंदु, राजेंद्र, विभा देवी, महाराजी, तपेश्वरी, समुद्री, शांति, सोना स्वरूप, कुमारी, स्मृति, चूल्हा, बासमती, कुमारी, पौधारी देवी, लक्ष्मीना, विमला, शुभांगी, विमल, कमलेश, झलरी, मंजू, शांति, प्रभावती, गौरी, धन कुमारी, मंझारी, राधे, चुन्नी के साथ-साथ पत्रकार भानू प्रताप मौर्य,पत्रकार राज कुमार सोनकर, अनिल कुमार, रामविलास मौर्य,उपेंद्र शर्मा,रिशु बौद्ध संघठन/समाजसेवी तथा क्षेत्र के समस्त आदिवासी लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad