चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 27 अगस्त 2024 के मानव संसाधन एवं महिला विकास
संस्थान व प्राथमिक विद्यालय दिरेहूं, भीषमपुर, प्रभुनारायनपुर, सुरथापुर, वनभीषमपुर, शहाबगंज और पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर के सयुंक्त तत्वाधान में प्रवेश उत्सव मेला का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस कार्यकम में कक्षा 1 में एडमिशन लेने वाले और कक्षा 6 मे एडमिशन लेने वाले छात्रों का तिलक व माला फुल के द्वारा अभिवादन किया गया पुराने छात्रो के द्वारा। और संस्था के तरफ़ से सभी बच्चों के लिये स्टडी मटेरियल प्रधानाध्यपाक व अध्यापक के द्वारा देकर प्रोत्साहित किया गया।
जिससे कि बनबासी और अतिपिछड़े बच्चों को भी लिखने - पढ़ने के लिये सामग्री रहे। प्रधानाध्यपक समिम के द्वारा बताया गया कि आज के समय मे बच्चों के रुचिकर अध्ययन के लिये स्कूल मे शैक्षिक सामग्री के द्वारा और अलग अलग गतिविधि से पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिये अभिभावक को भी जागरूक होना पड़ेगा। सस्था के मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रवेश उत्सव मेला का मुख्य उददेश्य यह है कि नये छात्र एवं पुराने छात्र में मेल मिलाप सके और एक दुसरे का सहयोगात्मक वातावरण निर्माण हो सके।
जिससे की स्कूल मे अधिक बच्चों का नामांकन और ठराव हो सके। बच्चों के अन्दर मित्रवत भावना जागृत हो सके। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद, बबिता कुमारी, ओमप्रकाश, आजाद अंसारी, जितेन्द्र , सन्जू, प्रीति, देवेन्द्र अखिलेश, नरायन ,गुलाब अशोक कुमार और गणेश प्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment