चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चकिया में लगातार स्वास्थ्य विभाग की चल रही अवैध जाँच सेंटर और
हॉस्पिटलों पर छापे मारी से विभागों में खलबली मची हुई है। एक और अवैध हॉस्पिटल सील।
चकिया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिक्षक विकास सिन्हा के नेतृत्व एक हॉस्पिटल मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल पर पहुंचे मौजूद कर्मचारी से केंद्र का रेजिस्ट्रेशन नही दिखा पाये। संचालक ने टीम को बताया की रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कोई वैध कागज ना मिलने से विभाग हॉस्पिटलों को तत्काल सील कर दिया, और कहा की जब तक वैध कागज नही आ जाता तब तक मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल सील रहेगा।
No comments:
Post a Comment