वाराणसी। शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप जी के द्वारा स्थापित काली सेना का संगठन विस्तार वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में शुरू हो गया है।
अभी बलिया,देवरिया,वाराणसी, प्रयागराज ,बस्ती, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी काली सेना का संगठन विस्तार का कार्यक्रम जारी है। वाराणसी में काली सेना के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी अवि प्रताप पाल को दी गई है।
शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि विकसित तथा समृद्ध पूर्वांचल बनाना, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना तथा सनातन धर्म को जन-जन तक पहुंचाना ही काली सेना के प्रमुख उद्देश्य हैं।
उन्होंने बताया कि काली सेना आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल की 40 जिलों की 230 से अधिक सीटों पर पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी साथ ही पंचायत चुनावों में भी अपनी भागीदारी तय करेगी।
पूर्वांचल को एक नई सकारात्मक व्यवस्था की आवश्यकता है, जो काली सेना के नेतृत्व में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही काली सेना के संगठन निर्माण के काम को पूरा कर लिया जाएगा।
बताते चले कि स्वामी आनंद स्वरूप महाराज राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार से जुड़े प्रमुख चेहरों में से एक है तथा सामाजिक योगदानों के लिए भी जाने जाते हैं।
No comments:
Post a Comment