बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर लगने वाले मेला स्थल का जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने किया निरीक्षण, मेला क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए किया दिशा-निर्देश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 30, 2024

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर लगने वाले मेला स्थल का जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने किया निरीक्षण, मेला क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए किया दिशा-निर्देश

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर लगने वाले मेला स्थल का जिलाधिकारी चन्दौली व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने किया निरीक्षण, मेला क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर सम्बंधित को दिए किया दिशा-निर्देश




 





चन्दौली। आगामी संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह के दृष्टिगत रामगढ़ मठ पर आयोजित होने वाले मेले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया है। 








उपरोक्त मेले में शांति व्यवस्था हेतु  पीएसी व पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर 06 क्षेत्राधिकारी, 11 निरीक्षक,109 उपनिरीक्षक, 14 महिला उपनिरीक्षक, 337 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 54 महिला आरक्षी, 27 यातायात पुलिसकर्मी, 1 कम्पनी, 02 प्लाटून पीएसी, अग्निशमन दल, लगाया गया है। मेले में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। मेला परिसर में वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। 











पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने जन्मस्थली व तपस्थली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बाबा की स्थली पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्यूटी में लगाये गए समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया। 




एसपी ने कहा कि मेले में सीसी कैमरे व सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मेले परिसर के बाहर दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पार्किंग करने का निर्देश दिया। इस सम्बंध में रूट डायवर्जन भी किया गया है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad