बीएसए ने मृतक महिला शिक्षामित्रों के बच्चों को सौंपा एफडी की धनराशि,दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 24, 2024

बीएसए ने मृतक महिला शिक्षामित्रों के बच्चों को सौंपा एफडी की धनराशि,दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

 बीएसए ने मृतक महिला शिक्षामित्रों के बच्चों को सौंपा एफडी की धनराशि,दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि







शहाबगंज। शनिवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र शहाबगंज पर शिक्षक संघ,शिक्षामित्र संघ,अनुदेशक संघ व बीआरसी स्टॉफ द्वारा विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर द्वितीय पर कार्यरत सुमन देवी व प्राथमिक विद्यालय धनरिया पर कार्यरत शिक्षामित्र चन्द्रशीला देवी के बच्चों के लिए एकत्रित धनराशि के एफडी का वितरण व श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज अजय कुमार रहे।







बता दें कि विगत दिनांक 07/12/2023 को प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर द्वितीय पर कार्यरत महिला शिक्षामित्र सुमन देवी ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर लिया था।उसके कुछ महीने बाद ही दिनांक 01/05/2024 को प्राथमिक विद्यालय धनरिया पर कार्यरत महिला शिक्षामित्र चन्द्रशीला देवी की आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाने के कारण असमय मृत्यु हो गई थी।











जिससे विकास खण्ड शहाबगंज के बेसिक शिक्षा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।ततपश्चात शिक्षक संघ,शिक्षामित्र संघ,अनुदेशक संघ व बीआरसी के सभी कार्यालय सहायकों ने उन मृतक शिक्षामित्रों के बच्चों के आर्थिक सहायता के लिए धनराशि एकत्रित किया।




जिसके उपरान्त शनिवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर एक एफडी वितरण व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मां सरस्वती के तैल चित्र पर दिप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित की गई।




कार्यक्रम में सेवानिवृत्त रामस्वरूप यादव द्वारा एक वेदना गीत के द्वारा माहौल को गमगीन कर दिया।



कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी शहाबगंज के द्वारा स्व सुमन देवी की पुत्री के नाम से एफडी की धनराशि व स्व चन्द्रशीला देवी के बेटों को एफडी की धनराशि संयुक्त रूप से सौंपा गया।



इस दौरान आनन्द पाण्डेय,भूपेन्द्र कुमार सिंह,विजय श्याम तिवारी, विकास यादव,अच्युतानंद त्रिपाठी, राजेश,विमला,रिंकी गुप्ता,केशरीनन्दन जायसवाल,सन्तोष त्रिपाठी,मनोज तिवारी,बृजमोहन सिंह,सत्येन्द्र कुमार, वरुणेन्द्र पाठक,सैयद यूनुस, रामप्रकाश,कन्हैया लाल,प्रभुपाल, अभिनव सिंह,महेन्द्र कुमार सिंह,आलोक सिंह,आदर्श इत्यादि शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।



कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह सपना ने किया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad