जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ किसान दिवस, कृषि संबंधित समस्याओं को अधिकारीगण त्वरित करें निस्तारण- जिलाधिकारी
सहकारी समितियों पर खाद की रखें पर्याप्त उपलब्धता- जिलाधिकारी
किसान दिवस में अनुपस्थित राजेश यादव अधिशाषी अभियंता बंधी डिवीजन का स्पष्टीकरण एवं समस्त सहायक अभियंता बंधी डिवीजन के वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया।
जनपद में सिंचाई व्यवस्था हेतु किसानों द्वारा समस्त नहरों की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त कराते हुए व्यवस्था कराने तथा उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सहकारी समितियों पर कराने की मांग की गयी।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त/निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि समस्त समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करायें तथा सिंचाई विभाग द्वारा जो परियोजना किसान हित में तैयार की गयी है उसे शासन से स्वीकृत कराते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड- नौगढ़ एवं चकिया क्षेत्र की समस्त बन्धियों पर गहरीकरण करने के लिये बन्धी प्रखण्ड को प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया।
किसान दिवस में अनुपस्थित होने के कारण श्री राजेश यादव अधिशाषी अभियंता बंधी डिवीजन का स्पष्टीकरण एवं समस्त सहायक अभियंता बंधी डिवीजन के वेतन रोकने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को ससमय बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रतिनिधि, एस0बी0आई जनरल इन्श्योरेन्स क0लि0 को निर्देशित किया गया कि फसल बीमा के प्राप्त दावों के सापेक्ष बीमित धनराशि समय से उपलब्ध कराने तथा अगली बैठक में फसल बीमा योजना का प्रस्तुतीकरण एवं अधिक से अधिक कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार कर फसल बीमा से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment