रामनगर की धरती से निकला लाल सत्येन्द्र बारी उर्फ. बीनू बना रहा है राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 13, 2024

रामनगर की धरती से निकला लाल सत्येन्द्र बारी उर्फ. बीनू बना रहा है राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान

 रामनगर के लिए गौरव का क्षण रामनगर की धरती से निकला लाल सत्येन्द्र बारी उर्फ. बीनू बना रहा है राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान









रामनगर। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इण्डियन स्टार्स लीग का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सुनील शेट्टी, सोनू सूद, दिनेश लाल निरहुआ, मनोज तिवारी सहित देश के विख्यात सिनेस्टार क्रिकेट खेलगे। यह क्रिकेट मैच एकदिवसीय होगा।







 जिसमें सिनेमा जगत के प्रख्यात कलाकारों सहित देश की नामी हस्तियां खेलेंगी ।मंगलवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मनोज तिवारी व प्रख्यात सिनेमा स्टार राजा मौजूद रहे। 




कार्यक्रम के आयोजक सदस्य सत्येन्द्र बारी बीनू ने बताया कि टिकट से हुई आय का एक बड़ा अंश निर्धन शिक्षा दिया बच्चों के लिए जाएगा। अपनी प्रतिभा, कर्मठता, सेवा भाव से काशी में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सत्येन्द्र बारी उर्फ. बीनू आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।





 सत्येन्द्र जी द्वारा किया जाने वाला हर कार्य निर्बल एवम् असहाय बच्चों के लिए ही समर्पित रहता है। उक्त आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र के लोग उत्साहित लग रहे हैं।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad