युवती को नशीला पदार्थ सूंघाकर कर दिया बेहोश, आठ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप, रेलवे लाइन पर फेंककर भाग गए आरोपित
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने एक वीडियो जारी कर आठ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि 10 जुलाई को मेरे साथ सामूहिक दुराचार हुआ।
इसके बाद पुलिस ने निजी अस्पताल में मेडिकल कराया। पुलिस ने सिर्फ एक आरोपित को गिरफ्तार किया।युवती ने वीडियो में बताया कि 10 जुलाई को पीडीडीयू नगर की गया कॉलोनी में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी।
रास्ते में आठ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रेलवे लाइन पर फेंककर भाग गए। किसी तरह पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे परिजन उसे थाने ले गए। आरोप है कि पुलिस ने निजी अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। वाराणसी की सामाजिक संस्था दखल की नीति, शालिनी और इंदु ने पीड़िता से बातचीत की।
पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment