चंदौली। आपको बता दें कि चकिया क्षेत्र में चल रहे खाद्य सामग्री वाले दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा दुकानों पर छापेमारी की गई गौरतलब बात यह है कि आगामी रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा जारी आदेश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद के चकिया कस्बे के मोहम्मदाबाद नामक स्थान पर छापा मार कर लड्डू एवं छेना की मिठाई के दो नमूने संग्रहित किये।
इस टीम का निर्देशन सहायक आयुक्त खाद्य दो गिरिजेश कुमार दुबे एवं नेतृत्व के एन त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।
जनपद के विशुनपूरा नामक बाजार में स्थित दो मिठाई की दुकानों से चमचम एवं लड्डू का नमूना संकलित किया गया।
मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान जनपद में अनवरत रूप से चलता रहेगा। टीम के चकिया कस्बे में पहुंचने पर सारी दुकान बंद हो गई।
इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव, मनोज कुमार एवं अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment