नौगढ़,चंदौली। अज्ञात वृद्ध के शव का हुआ शिनाख्त शंभू के रूप में।
गुरुवार को नौगढ़ राबर्ट्सगंज मार्ग पर तेंदुआ गांव समीप खाई में वृद्ध का शव मिला था जिसकी सुचना तड़के सुबह पुलिस को दिया गया तो शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया गया।
शव का पहचान करने में जुट गए जिसकी पहचान देर सायं काल में शम्भू नाथ सिंह पुत्र स्व महादेव सिंह निवासी पिथौरी थाना पन्नूगंज सोनभद्र के रूप में हुई।
जिसकी जानकारी नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेंन्द्र प्रताप सिंह ने देते हुए कहा कि शव का फोटो सिनाक्त के लिए जब सोनभद्र भेजा गया तो मृतक का तरुन सिंह पहचान करके थाने पर आकर बताने लगा कि मधुपुर रिस्तेदारी में घूमने गए थे जो घर वापस आ रहे लेकिन जब घर नहीं पहुंचे पहुंचे तो पन्नूगंज थाने में सुचना दी गई थी।
No comments:
Post a Comment