जन्मदिन पर अनोखी पहल, लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर बनाएंगे हुनरमंद : प्रतिक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 6, 2024

जन्मदिन पर अनोखी पहल, लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर बनाएंगे हुनरमंद : प्रतिक

 जन्मदिन पर अनोखी पहल, लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर बनाएंगे हुनरमंद : प्रतिक





चंदौली।आमतौर पर एक ओर लोग अपना जन्मदिन बड़े-बड़े होटलों में केक काटकर मानते हैं और पार्टी के नाम पर तमाम फिजूल खर्ची करते हैं वहीं दूसरी ओर  ट्रांसमीटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन के जिला प्रभारी श्री प्रतीक गौरव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ अलग करने का संकल्प लिया। 

श्री गौरव ने अपने जन्मदिन को बेरोजगारी उन्मूलन और विकास के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने अपने समाज में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने और समाधान के लिए प्रेरित किया है।उसके लिए विभिन्न कार्ययोजना तैयार किया।


 प्रेस से बातचीत में श्री गौरव ने बताया की बेरोजगारी देश का प्रमुख मुद्दा है और बेरोजगारी के दंश से लगभग हर गरीब परिवार जूझ रहा है। इसे दूर करने के लिए लोगों को स्किल प्रदान करना अति आवश्यक है। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ऐसे ही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किए हैं जिसमें ब्यूटी पार्लर कोर्स,सिलाई कोर्स,  पशुपालन की तकनीक एवं मुख्य रूप से हवा में खेती करने की तकनीक की ट्रेनिंग लोगों तक उपलब्ध कराई जाएगी  जिससे हर गरीब परिवार में उचित प्रशिक्षण मिल सके। इन प्रोग्रामों में शामिल होने वाले लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण और उपयुक्त सामग्री प्राप्त होगी, जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।


विदित हो श्री गौरव लंबे समय से  बेरोजगारी उन्मूलन, एरोपोनिक कृषि पद्धति तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं । उनका यह प्रयास समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad