पुलिस भर्ती परीक्षा में सैनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर ले गयी महिला गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, August 25, 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा में सैनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर ले गयी महिला गिरफ्तार

 पुलिस भर्ती परीक्षा में सैनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर ले गयी महिला गिरफ्तार












उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन एक महिला सॉल्वर व एक छात्रा अनुचित साधन के साथ पकड़ी गई। दोनों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इसी तरह आगरा की एक छात्रा सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर ले गई थी।




दोनों मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। मथुरा में 21 केंद्रों पर आयोजित हो रही है। पुलिस परीक्षा में 16,898 में से 12,672 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 8449 में से 6299 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।





आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गहर्रा कलां निवासी एक छात्रा अपने कक्ष में परीक्षा दे रही थी। कुछ देर बाद वह टायलेट का बहाना कर चली गई। काफी देर तक न आने पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ। बाद में उसके लौटने पर तलाशी ली तो उसके पास मोबाइल बरामद हुआ। 











बताते हैं वह मोबाइल को लेकर केंद्र में नकल करने के उद्देश्य से ले गई थी।टॉयलेट कक्ष में गूगल पर वह प्रश्नों के उत्तर देख रही थी। कक्ष निरीक्षक ने छात्रा को गोविंद नगर थाना पुलिस के सिपुर्द कर दिया है।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad