चोरी की विवेचना करने पहुंची पुलिस के हाथ लगा सेक्स रैकेट गिरोह, बंगाल और बिहार की लड़कियों का करते थे होम डिलिवरी,पढ़ाई के नाम पर करते थे काम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, August 26, 2024

चोरी की विवेचना करने पहुंची पुलिस के हाथ लगा सेक्स रैकेट गिरोह, बंगाल और बिहार की लड़कियों का करते थे होम डिलिवरी,पढ़ाई के नाम पर करते थे काम

 चोरी की विवेचना करने पहुंची पुलिस के हाथ लगा सेक्स रैकेट गिरोह, बंगाल और बिहार की लड़कियों का करते थे होम डिलिवरी,पढ़ाई के नाम पर करते थे काम









चंदौली। मुगलसराय पुलिस के हाथ अनजाने में ही सेक्स रैकेट गिरोह तक पहुंच गए। सोमवार की रात एक मामले की पड़ताल में जलीलपुर क्षेत्र के मढ़िया गई पुलिस ने एक युवक और तीन युवतियों को पकड़ा। आरोपियों के सेक्स रैकेट में शामिल होने की आशंका है।






 

युवक मुगलसराय के नईबस्ती बहादुरपुर का रहने वाला है जबकि पकड़ी गई लड़कियां बंगाल और बिहार की बताई जा रही हैं। कोतवाली प्रभारी के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच के लिए एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।













पढ़ाई के नाम पर लिया कमरा, बाहर से बुलाते थे लड़कियां





पुलिस के अनुसार आरोपी सैफी उर्फ राजन दुलहीपुर महाबलपुर का मूल निवासी है जो वर्तमान में नईबस्ती बहादुरपुर में रहता है।







 उसने मढ़िया में किराए पर कमरा लिया। मकान मालिक को बताया कि पढ़ाई करता है। सैफी बंगाल, बिहार व अन्य राज्यों से लड़कियों को कमरे पर बुलाता था और ग्राहकों से फोन पर बात कर लड़कियों को उनके बताए स्थान तक पहुंचाता था। 









बाहरी व्यक्ति कमरे पर नहीं आता था इसलिए मकान मालिक को सैफी पर शक नहीं होता था। युवक बड़ी ही सफाई से यह काम कर रहा था। हालांकि आस-पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चोरी से जुड़े एक मामले की विवेचना में पहुंची पुलिस ने कमरे पर छापेमारी कर युवक और तीन युवतियों को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मकान मालिक को कड़ी हिदायत दी गई है।







 एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इनके अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने का शक है। जांच कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी गई है। युवक नई बस्ती का रहने वाला है जबकि एक युवती बंगाल और दो बिहार की हैं।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad