सरकारी संपत्ति के गबन का गंभीर आरोप, शहाबगंज ब्लॉक में ए.डी.ओ. पंचायत पर उठे सवाल
शहाबगंज,चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक में सरकारी संपत्ति के गबन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विकास खंड शहाबगंज के ए.डी.ओ. पंचायत अरविन्द सिंह पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी हैंडपंपों के मरम्मत कार्य के दौरान निकाले गए पुराने पाइपों को गबन कर लिया और उन्हें ब्लॉक परिसर में जमा कराने के बजाय गायब कर दिया।
मामला तब उजागर हुआ, जब रामप्रवेश यादव, निवासी ग्राम फत्तेपुर खुर्द, ने 12 अगस्त 2024 को शहाबगंज ब्लॉक के बड़े बाबू से इन पुराने पाइपों की नीलामी कराने की अपील की। रामप्रवेश ने बताया कि इन पाइपों की नीलामी से सरकार को राजस्व प्राप्त हो सकता था।
लेकिन बड़े बाबू ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि ब्लॉक परिसर में ऐसे किसी पाइप की कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। इस खुलासे के बाद रामप्रवेश ने जब ए.डी.ओ. पंचायत बी. अरविन्द सिंह से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने न केवल सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, बल्कि धमकी भरे लहजे में कहा कि वे किसी को कोई हिसाब देने के लिए बाध्य नहीं हैं। रामप्रवेश का दावा है कि उन्होंने स्वयं इन पाइपों को एक पीकअप (नंबर: UP 67 D 7326) में लदवाते हुए देखा था, जो बाद में ब्लॉक परिसर नहीं पहुंची। आरोप है कि शहाबगंज ब्लॉक के अंतर्गत 72 ग्राम पंचायतों से लगभग 360 पाइप निकाले गए थे, जिनका कोई अता-पता नहीं है। यह मामला सरकारी संपत्ति के गबन का गंभीर आरोप है, जो प्रशासनिक भ्रष्टाचार की पोल खोलता है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगा, और अगर ए.डी.ओ. पंचायत दोषी पाए जाते हैं, तो क्या उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी? यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है, और लोग प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
वही जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी चंदौली से चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है जांच टीम बैठाकर जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment