नौगढ़,चंदौली। पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट तीन घायल
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी संतरा पत्नी विजय उम्र 35 साधना पुत्री विजय उम्र 16 कुबेर पुत्र स्व गया उम्र 55 पानी पीने के लिए घर के पास में लगे सरकारी हैंड पंप पर तो पानी नहीं भरने दिया और हैंड पंप का मुंडा खोलकर निजी समरसेबल डाल दिया गया था।
जिसका विरोध करने पर धारदार हथियार से लैस होकर मंगरू पुत्र मल्लू मल्लू पुत्र गया सहित अन्य लोग मारने पीटने लगे जिसकी वजह से तीनों का सर फट गया सोर सराबा करने पर छोड़ कर भाग गए सभी घायलों को इमरजेंसी एम्बुलेंस की सहायता से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टर प्राथमिक उपचार करके स्थिति गंभीर देखकर जिला संयुक्त अस्पताल चकिया के लिए रेफर कर दिया।
जिसकी लिखित तहरीर चकरघट्टा थाने में डालकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
चकरघट्टा थाना प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment