चन्दौली ( मीडिया टाइम्स )। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा द्वारा अवैध शराब
तस्करी व बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 19.08.2024 को इलिया पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना इलिया पर मु0अ0सं0 82/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस कार्यवाही-
दिनांक 19.08.2024 को थाना इलिया पुलिस टीम उ0 नि0 राजेश कुमार गिरी मय हमराह द्वारा कस्बा इलिया टैम्पू स्टैण्ड के पास सूत्रो से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल से माल्दह की तरफ से बिहार की तरफ अबैध शराब परिवहन की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कस्बा इलिया की तरफ से संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा करने पर पीछे मुड़कर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा तत्परता मोटरसाइकिल को अब्दुल्ला गैराज के पास समय 23.30 बजे हिरासत में लिया गया तथा मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मोटरसाइकिल से एक प्लास्टिक के बोरे में 40 शीशी अग्रेजी शराब (ROYAL STAG) व 24 बीयर की केन कुल 27.00 लीटर शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ललित कुमार मौर्य पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शीवो थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 25 वर्ष के रुप में हुई।
विवरण बरामदगी
1.एक प्लास्टिक के बोरे में 40 शीशी अग्रेजी शराब (ROYAL STAG) की बोतल प्रत्येक की मात्रा 375 ML
2. 24 अदद बीयर की केन प्रत्येक की मात्रा 500 ML कुल 27 लीटर अवैध शराब
3.एक अदद अपाचे मोटर साइकिल वाहन संख्या BR45N1719 जिसका चेचिस नम्बर- MD634AE84M2L11472, इंजन नम्बर- AE8LM2210985
4.एक मोबाइल
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2.उ0नि0 राजेश कुमार गिरि थाना इलिया जनपद चन्दौली।
3.उ0नि0 भोला सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली।
4.हे0का0 दिनेश कुमार थाना इलिया जनपद चन्दौली।
5.का0 पंकज यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली।
6.का0 सत्येन्द्र गुप्ता थाना इलिया जनपद चन्दौली।
No comments:
Post a Comment