काकोरी शताब्दी पर औरवाटाड़ जलप्रपात पर छाया दार पौधे किए रोपण -एसडीएम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, August 9, 2024

काकोरी शताब्दी पर औरवाटाड़ जलप्रपात पर छाया दार पौधे किए रोपण -एसडीएम




काकोरी शताब्दी पर औरवाटाड़ जलप्रपात पर छाया दार पौधे किए रोपण -एसडीएम


नौगढ़ चंदौली। काकोरी शताब्दी कांडा के मौके पर शुक्रवार को औरवाटाड़ जलप्रपात पर एक हजार पौधों का रोपण किया गया। उपस्थित  अतिथियों ने बताया कि काकोरी की घटना में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।











 इसके साथ ही जयमोंहनी रेंज के हरितमा  नर्सरी में बाघी पंचायत की प्रधान नीलम ओहरी तथा मझगाई रेंज के रिठीया रोपावनी में वन  क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा एक सौ से अधिक पौधे रोपित कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने का संदेश दिया।






 औरवाटाड़ जलप्रपात पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख  प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुडडू, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से साधोशरण जायसवाल ने पाकड़ के पौधों का रोपण किया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बालम खीरा और खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बरगद के पौधों को रोपित किया।






 एसडीएम ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ऐसी घटना थी, जिसे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह हिल गई थी और इसकी गूंज भारत से लेकर इंग्लैंड तक सुनी गई। आज हम शताब्दी में स्मृति में पौधे लगा रहे हैं। पौधों को लगाने के साथ ही उनकी देखभाल भी जरूरी है। प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। 




वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। 







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad