दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, बच्ची को दफनाने की थी योजना
2 दिन पहले भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा के मैरिज होम में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था. मामले मे पुलिस ने भाजपा नेता के चालक को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पूरा मामला आगरा के सदर के ताल फिरोज खां का है. जहां बुधवार की रात किशोरी घर के पास दुकान पर गई थी. जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की. इस दौरान किशोरी प्रेमचंद कुशवाहा मैरिज होम में मिली।
इसके बाद किशोरी ने परिजनों को बताया कि भाजपा नेता के चालक भीमसेन उर्फ भीमा ने उसके साथ गलत काम किया है. जिसके बाद जाटव महापंचायत ने थाने में प्रदर्शन करते हुए प्रेमचंद कुशवाहा पर मुख्य आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद बेटी मैरिज होम से जिंदा बचकर नहीं आती. आरोपी ने गड्ढा खोद लिया था. उसे दफनाने वाला था. इस घटना के बाद पीड़िता दहशत में है. वहीं घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपी को शांति भंग की धारा में जेल भेजा गया है. प्रेमचंद को पुलिस प्रशासन ने बचाने की कोशिश की है. इतना ही नहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
बच्ची के परिजनों के मुताबिक 4 लोग बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले थे। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे दफनाने की योजना थी। इसके लिए आरोपियों ने गड्ढा भी खोद लिया था।
बच्ची की खोजबीन करते हुए जब लोग मैरिज होम पहुंचे तो आरोपी दीवार फांदकर भाग गए। इसमें बीजेपी नेता के दो भतीजे और बीजेपी नेता के शामिल होने की बात कही जा रही है।
No comments:
Post a Comment