अलीनगर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास के मुकदमें में वांछितअभियुक्त को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, August 11, 2024

अलीनगर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास के मुकदमें में वांछितअभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली ( मीडिया टाइम्स )।  पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली आदित्य लांग्हे  द्वारा पंजीकृत 










मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।





जिस क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर व सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 178/24 धारा 109/352/324(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरविन्द जायसवाल उर्फ मोनू निवासी गंजख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को पचफेड़वा हाईवे से गिरफ्तार कर लिया गया, बाद गिरफ्तारी पंजीकृत मुकदमे में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।







विवरण घटनाक्रम –

दिनांक 08.08.2024 की रात में समय करीव 1 बजे मिर्जापुर के तरफ से एक पिकअप गाडी नबर UP 67AT 6746 गांव के बाहर सडक पर रूकी तो गाव के लोग जिनमे राम विलाश के पिता छोटे भी थे सोचे की पिकअप गाडी से चोर आए है। लोगो ने उस पिकअप गाडी को पिछा करके रोकना चाहे तो पिकअप का चालक गाडी लेकर भागने लगा जो की सडक के कीनारे धान के खेत पिकअप पलट गई। ड्राइवर खालासी भाग गये। वादी के  पिता जी मुझको फोन कर के वादी बताये की गाँव मे चोर आए है। तब वादी सैयदराजा से अपनी पिकअप गाडी से UP 67AT 9227 से गांव के बाहर पहुचा था।








की उसी समय ग्राम गंजख्वाजा का रहने वाला अरविन्द जायसवाल उर्फ मोनू अपनी बोलेरो गाडी नम्बर UP 67AH 0385 से दो तीन लोगो के साथ आया और वादी के पिकअप गाडी मे धक्का मार कर सिशा तोड दिया और लोगो ने  विरोध करते हुए उसको रोकने पर मोनू जायसवाल उर्फ अरविन्द ने जान से मारने की नियत से हम लोगो के उपर बोलेरो गाडी चढाने का प्रयास किया। किसी तरह लोगो ने खेतो भागकर कुद कर अपनी जान बचाए तब मुल्जिमान हम लोगो से मां बहन गाली देते हुए बोलेरो गाडी लेके भाग गए थे।







गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम- 

1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

2.उ.नि. राजेश कुमार राय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

3.का0 आशुतोष यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad