नगर में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद अवैध रूप से पैथलोजी, क्लिनिक, अस्पताल का संचालित करने वाले हुए मौके से फरार
सीएमओ साहब कब तक चलेगी लुका छिपी का खेल कब करेंगे अवैध धंधो पर कार्यवाही
चकिया। चकिया क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पैथोलॉजी सेंटरों पर डिप्टी सीएमओ की अगुवाई में नगर में छापेमारी की गई स्वास्थ्य विभाग की जाँच टीम ने औचक निरिक्षण किया।
इस दौरान मानक ना पूर्ण करने वाले पैथलोजी सेंटर, अस्पताल, क्लिनिक का निरिक्षण किया गया जिसमे पाण्डेय पैथलोजी सेंटर (रिवेशा) मुंडेश्वरी हॉस्पिटल के संचालक सेंटर बंद कर के मौके से फरार हो गये।
अवैध संचालक टीम को देखते ही बंद करके हो जाते हैं फरार
इसके बाद अवैध रूप से संचालित करने वालो में हड़कंप मच गया वहीं स्वास्थ्य विभाग की जाँच टीम के पहुँचते ही अवैध रूप से पैथलोजी क्लिनिक अस्पताल संचालित करने वालों में हड़काम मच गया तथा अचानक अपना सेंटर बंद कर मौके से फरार हो गए।
चकिया में छापेमारी करते स्वास्थ्य विभाग की टीम
टीम द्वारा छापेमारी करने पर अवैध संचालकों की हरकत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यवाही पर भी अवैध ढंग से संचालित हॉस्पिटल क्लिनिक पैथलोजी सेंटर भारी पड़ रहे है स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही से पूर्व ही अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लिनिक हॉस्पिटल व पैथलोजी सेंटर के मौके से फरार हो जाते है।
अवैध पैथोलॉजी सेंटर के सामने खड़े जांच करते नोडल अधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी
मामले में जिम्मेदार अधिकारी का बयान
वही चकिया नोडल अधिकारी जेपी गुप्ता के द्वारा बताया गया कि पांडेय पैथोलॉजी,एक्स रे सेंटर एन्ड ईसीजी सेंटर और मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के संचालक बंद करके मौके से फरार हो गए हैं और 2 घंटे से इनसे संपर्क करने की कोशिश किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है और न हीं कोई यहाँ आया है और जब-जब जाँच करने के लिए यहाँ आया जा रहा है तब तब इनके मालिकों से बात नहीं हो पा रहा है क्योंकि सेंटर बंद करके संचालक फरार हो जा रहे हैं। जल्द ही एक टीम और गठित करके निरीक्षण किया जाएगा और जिनके मकान में यह खुला हुआ है। उनके मकान मालिक को नोटिस दी जाएगी कि ऐसे अवैध पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं क्या उनकी सहभागिता के साथ खुला हुआ है या क्या कारण है? जल्द ही टीम गठित करके कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं यह भी बताया गया कि मेरे अभिलेख में अभी तक इसका किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
वही अगर सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य विभाग की ही मिलीभगत से ऐसे क्लिनिक हॉस्पिटल व पैथलोजी सेंटर चकिया समेत सिकंदरपुर, बैरी, हेतिमपुर, शिकारगंज में संचालित किये जा रहे है जिन्हे कार्यवाही से पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवगत करा दिया जाता है। जिससे की क्लिनिक हॉस्पिटल व पैथलोजी सेंटर के संचालक मौके से बंद करके फरार हो जाते है।
No comments:
Post a Comment