इलिया पुलिस टीम द्वारा NBW में नामित 05 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) चन्दौली व क्षेत्राधिकारी चकिया चन्दौली के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 29.08.2024 को उस समय सफलता मिली जब माननीय न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया / माननीय न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद चन्दौली द्वारा जारी NBW वारंटी क्रमशः
1. रामचन्द्र पुत्र बन्सु हरिजन नि0 ग्राम इलिया थाना इलिया जनपद चन्दौली 2. रामजी पासवान पुत्र स्व चिल्लर पासवान नि0 ग्राम डेहरी खुर्द थाना इलिया जनपद चन्दौली 3. मुन्ना राम पुत्र जंगी राम निवासी ग्राम इलिया थाना इलिया जनपद चन्दौली 4. काशी नाथ पुत्र गजाधर यादव नि0 ग्राम बेन थाना इलिया जनपद चन्दौली 5. अमरनाथ पुत्र गजाधर यादव नि0 ग्राम बेन थाना इलिया जनपद चन्दौली की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 29.08.2024 को उनके घर पर दबिश दी गई तो वारंटी 1. रामचन्द्र उपरोक्त आदि 04 वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज थाना इलिया जनपद चन्दौली, साहबदीन यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली, भोला सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली, चन्द्रहास थाना इलिया जनपद चन्दौली, कृष्णानन्द पाण्डेय थाना इलिया जनपद चन्दौली, हरिकिशुन प्रजापति थाना इलिया जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment