लखनऊ (मीडिया टाइम्स)। प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, का अधिवेशन व
द्विवार्षिक चुनाव गांधी भवन परीक्षा प्रेच्छागृह, केसर बाग लखनऊ, में दिनांक 21 एवं 22 सितंबर 2024 को संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों से आए चिकित्सा अधिकारियों ने मजबूत संघ हेतु भारी संख्या में उत्साहपूर्वक मतदान किया। अधिवेशन की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचन अधिकारी प्रो. माखनलाल प्रधानाचार्य राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय लखनऊ,डॉ. नारायण दास (उप निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उप्र ), डॉ. अखिलेश कुमार वर्मा,( रजिस्टर आयुर्वेदिक एवं यूनानी तिब्बती चिकित्सा बोर्ड)का स्वागत डॉ. बालमुकुंद प्रसाद ( पूर्व महासचिव चिकित्सा अधिकारी संवर्ग उ.प्र.),डॉ. मोनिका गुप्ता (पूर्व उपाध्यक्ष ) प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय/ महासचिव व आयुर्वेद समिति द्वारा पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा की चिकित्सा अधिकारी की महत्वपूर्ण मांगे जैसे डायनेमिक एसीपी, कैडर रिव्यू व चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
चुनाव अधिकारी प्रो. माखनलाल व चुनाव कमेटी के देखरेख में प्रांतीय अध्यक्ष/ महासचिव सहित कई पदों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से आए आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों ने मतदान किया डॉ.धर्मेंद्र सिंह को प्रांतीय अध्यक्ष एवं डॉ. जितेंद्र को प्रांतीय महासचिव चुना गया।डॉ दिनेश कुमार वर्मा को उपाध्यक्ष आयुर्वेद, डॉ राघवेंद्र कुमार उपाध्यक्ष यूनानी, डॉ मीनाक्षी आर्य को उपाध्यक्ष महिला, चुना गया।
डॉ रणधीर कुमार यादव उप महासचिव आयुर्वेद डॉ. हीरालाल उप महासचिव यूनानी डॉ. समीक्षा बरनवाल को उप महासचिव महिला, डॉ.सौरव यादव को संगठन सचिव व डॉ. अच्छेलाल यादव को आय व्यय निरीक्षक निरीक्षक निर्वाचित किया गया।
सहारनपुर मंडल में डॉ. सुधीर कुमार लखनऊ मंडल से डॉ.धर्मवीर वाराणसी मंडल से डॉ. अनिल कुमार अयोध्या मंडल से डॉ. शरद कुमार मेरठ मंडल से डॉ.अतुल कुमार देवीपाटन मंडल से डॉ.पुनीत चौधरी बरेली से डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, आगरा से डॉ. रविंद्र सिंह,बस्ती से डॉ. बालकिशन यादव, गोरखपुर से डॉ.सज्जन राय, आजमगढ़ से डॉ तीर्थराज प्रयागराज से डॉ. कामता प्रसाद झांसी से डॉ. सत्येंद्र पटेल, कानपुर से डॉ. राजकुमार चित्रकूट से डॉ. जनक विंध्याचल मंडल से डॉ. प्रवीण मिश्रा,मंडलीय सचिव चुने गए। प्रांतीय अधिवेशन का संचालन डॉ. बालमुकुंद प्रसाद( पूर्व प्रांतीय महासचिव चिकित्साधिकारी संवर्ग उ.प्र.), डॉ. मोनिका गुप्ता( पूर्व उपाध्यक्ष महिला)ने किया। आयोजन समिति व कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रवीण कुमार राय, डॉ. जोगेंद्र सिंह, डॉ. अवनीश पांडे, डॉ. जितेंद्र, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।
समापन समारोह में मुख्य रूप से प्रो. माखनलाल डॉ. बृजेश गुप्ता डॉ. सत्येंद्र कुमार आर्य, डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. सत्येंद्र पटेल, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रवक्ता रीडर व कई जनपदों से क्षेत्रीय आयु./ यूनानीअधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment