नौगढ़, चंदौली ।पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने में संलिप्त सहित 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
चन्दौली-पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे* द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण/निर्देशन में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 31.08.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/24 धारा 103(1/)238 BNS से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को समय 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया व 01 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व की घटना
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि लगभग 15 दिन पहले मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही से बत्तक के अंडे को लेकर मारपीट हुई थी। मृतक व उसके साथियों व मंजीत कुमार में विवाद हुआ था। इसी कारण से मंजीत ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर मृतक रामअवतार उर्फ सिपाही को शराब पिलाकर पत्थर से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी थी।
पजीकृंत अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 85/24 धारा 103(1/)238 BNS थाना नौगढ,चन्दौली
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मंजीत कुमार पुत्र समई नि0 ग्राम कोठीघाट 19 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह उ0नि0 अवधेश सिंह उ0नि0 मनोज कुमार यादव हे0 0का0आशुतोष सिंह का0 संदीप यादव का0 विशाल यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment