अवैध शराब व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार, - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, September 16, 2024

अवैध शराब व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार,

थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा 25.600 लीटर अवैध शराब व मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार,











चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा द्वारा अवैध शराब तस्करी व बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव  व क्षेत्राधिकारी







 चकिया राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 15.09.2024 को शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शहाबगंज पर मु0अ0सं0 96/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 











पुलिस कार्यवाही-

      दिनांक 15.09.2024 को  उ0 नि0 रामचन्द्र शाही मय हमराह  द्वारा ग्राम सवैया महालवार ईट भठ्ठे के पास संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहनों व अवैध मदाक पदार्थ की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल चालाक विशुनपुरा की तरफ  से आता हुआ दिखाई पड़ा।







 पुलिस चेकिंग को देखकर हड़बड़ाकर मोटर साइकिल पीछे घुमाकर भागने का प्रयास किया कि वही अनियंत्रित होकर गिर गया। संदेह होने पर मौजूदा पुलिस टीम द्वारा  ईट भठ्ठे के पास से उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया ।








 भागने का कारण पूछने पर  बताया कि साहब मेरी मोटर साइकिल  के पीछे जो सफेद प्लास्टिक की बोरी बंधी हुई है उसमे देशी शराब है,जिससे खोलकर चेक किया गया तो बोरी के अन्दर विन्डसर लाइम देशी शराब मसाला प्रत्येक 200 ML है ।






 जिसकी गिनती की गयी तो कुल 128 टेट्रा पैक शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप कुमार बिन्द पुत्र बहू बिन्द निवासी ग्राम बहेरिया थाना चैनपुर जनपद कैमूर (बिहार) उम्र करीब 19 वर्ष के रुप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उ0प्र0 से देशी शराब खरीदकर बिहार में ले जाकर मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है। 








गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम-

1. मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 

2. उ0नि0 रामचन्द्र शाही  

3. हे0का0 महेश प्रताप सिंह

4. का0 अमित कुमार पटेल  

5. का0 राजू चौहान

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad