पुलिस द्वारा चोरी के सामान लैपटाप, मोबाईल, इनवर्टर, बैटरी, मोबाईल, चार्जर, माऊस, डाटा केबल आदि के साथ 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, September 9, 2024

पुलिस द्वारा चोरी के सामान लैपटाप, मोबाईल, इनवर्टर, बैटरी, मोबाईल, चार्जर, माऊस, डाटा केबल आदि के साथ 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

 धानापुर पुलिस द्वारा चोरी के सामान लैपटाप, मोबाईल, इनवर्टर, बैटरी, मोबाईल, चार्जर, माऊस, डाटा केबल आदि के साथ 02 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार













पूर्व की घटना- दिनांक 27.08.2024 को थाना धानापुर अन्तर्गत ग्राम शहीदगांव स्थित मोबाईल की दुकान में रात्रि में चोरों द्वारा घुसकर दुकान के अन्दर रखे लैपटाप, इनवर्टर, बैटरी, मोबाईल, चार्जर, नगद आदि चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 0152/2024 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. का अभियोग बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित थी।






पुलिस कार्यवाही-

पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली विनय कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 0152/2024 धारा 305, 331(3) बी.एन.एस. से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तों को कमालपुर की तरफ से आ रहे खड़ान मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया है। 






पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनाँक 27.08.2024 को रात्रि में  धानापुर बाजार से शराब पीकर वापस आ रहे थे तो शहीदगाँव मे बारिश तेज होने लगी।  वे दोनों भीगने से बचने के लिए एक जगह रुक गये। उन दोनों द्वारा चारो तरफ अन्धेरा हो जाने पर मोबाइल की दुकान मे चोरी की योजना बनाई गई। मोबाइल फोन की दुकान का ताला व लाकरों को तोड़कर उसमे जो भी सामान मिला चोरी कर लिये। चोरी किये गये सामानों में बैटरी, इनवर्टर, चार्जर ,ईयर फोन, लैपटाप, मोबाइल, माऊस, डाटा केबल आदि सामान थे तथा कुछ फुटकर रुपयें भी थे।  उन लोगों ने जो सामान चुराया था वह सभी अपने घर पर छिपा कर रखा है। 








गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-


1.प्रशान्त कुमार सिंह -थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली

2.उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भदांहू थाना धानापुर जनपद चन्दौली 

3.हे0का0 संजय सोनकर थाना धानापुर जनपद चन्दौली 

4.हे0का0 सुरेश यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली

5.हे0का0 मनोज- थाना धानापुर जनपद चन्दौली

6.का0 महेश तिवारी थाना धानापुर जनपद चन्दौली 

7.का0 अमित कुमार थाना धानापुर जनपद चन्दौली

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad