शिक्षक दिवस के अवसर पर 10 गांव मे शुरु किया गया कवच शिक्षण केंद्र- गणेश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, September 5, 2024

शिक्षक दिवस के अवसर पर 10 गांव मे शुरु किया गया कवच शिक्षण केंद्र- गणेश

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। दिनांक 5 सितंबर 2024 को मानव संसाधन एवं महिला विकास 

संस्थान के द्वारा विकास खण्ड चकिया के ग्राम डोडापुर खालसा, प्रीतपुर, अलीपुर, सेमरा, सुपा, पुरुषोत्तमपुर और विकास खण्ड शहाबगंज के ढोढनपुर, पिछवारी, खुटा और मड़ईपर (रसिया), के बनवसी समुदाय के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिये कवच शिक्षण केंद को शुरु किया गया। मुबारकपुर मिनी आगनबाडी कार्यकत्रि  संगीता के द्वारा बताया गया कि आज का दिन हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के हि दिन भारत के दुसरे राष्ट्रपति, शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था जो कि भारत रत्न से पुरस्कृत थे। 

इसलिए हम सभी भारतवासियों के लिये गर्व की बात है। मै ऊन शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक  शुभकामनाएं देते हुये अपील करते कि जो बच्चे शिक्षा से वंचित है उनपर ज्यादा ध्यान देने की बात है। यह काम शिक्षक ही कर सकते है उस शिक्षक को दिल से धन्यवाद देते है क्योंकि शिक्षक तब हम सब पर विश्वास करते है जब हम सब खुद पर विश्वास नहीं करते। पिपरिया के पूर्व प्रधान मुकेश के द्वारा बताया गया कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है। जो सामाज शिक्षा में पीछे है उनको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी सामाज के बुद्धजिवियों को आगे आना पड़ेगा केवल स्कूल के शिक्षकों भरोसे समाज को छोड़ना सही नहीं है।

संस्था के गणेश प्रसाद के द्वारा बताया गया कि अगर बच्चों समाजिक कुरीतियों ( बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण) से बचना है तो बच्चों को शिक्षा देना बहुत जरुरी है। जैसे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कहें है कि " *शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा"* इस लिये शिक्षा सामाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये सस्था हमेश कटिबद्ध है। इस कार्यक्रम में लगभग 226 महिलायें,195 पुरुष, 356 लड़की और 312 लड़के उपस्थित रहे। जिसमें  सामुदायिक निगरानी समिति के नेतागण, स्वयं सहयता समूह की महिलाये और बाल समूह के बच्चे के साथ साथ स्थानीय हितधारक उपस्थित रहे। 

जिससे कि बाल हितैषी वातावरण का निर्माण हो सके। इस अवसर पर संस्था से जितेंद्र,अशोक, गुलाब, रीता,चंचल कुमारी, सन्जू, प्रीति, अखिलेश, नरायन,  करिश्मा, सुमन, मैरून निशा, चंचल,सरोजा, नीलम, के साथ मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad