ट्रेन के कट कर 18 वर्ष युवक की हुई मौत, दो बेटों में सबसे बड़ा था युवक,पूरे गाँव में छाया मातम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, September 16, 2024

ट्रेन के कट कर 18 वर्ष युवक की हुई मौत, दो बेटों में सबसे बड़ा था युवक,पूरे गाँव में छाया मातम

 ट्रेन के कट कर 18 वर्ष युवक की हुई मौत, दो बेटों में सबसे बड़ा था युवक,पूरे गाँव में छाया मातम















चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी। चौबेपुर थाना अंतर्गत के पर्वतपुर रेलवे फाटक सोमवार को रेलवे गेट से  100 मीटर दूर पर रेलवे से कटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार  लोगों ने पास में जाकर देखा तो खेतलपुर गांव का निवासी निखिल उर्फ चहटू हरिजन पुत्र जयराम उम्र 18 वर्ष के रूप शिनाख्त हुआ।
























 परिवार को जैसे ही निखिल की रेलवे से काटने से  मौत की सूचना मिली परिवार के लोग रोते हुए घटनास्थल विकापुर पहुंच गये परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक निखिल अपने पिता का बड़ा बेटा था मृतक दो भाइ थे निखिल पड़ाई करता था छोटा भाई भी पड़ाई करता है।












परिवार बहुत ही गरीब है पिता मेहनत मजदूरी कर के दोनों बेटों को पढ़ाते थे बेटे के मौत से  पुरे गांव में मातम पसर गया।








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad