इलिया कस्बे में 20 साल पुराने अवैध कब्जे से मुक्त हुई ग्राम सभा की भूमि, खेल मैदान निर्माण का मार्ग प्रशस्त
इलिया। कस्बे में वर्षों से ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे सत्तार नामक व्यक्ति के कब्जे को गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर हटाया।
इस भूमि पर अब खेल मैदान का निर्माण होगा, जिसका लाभ गांव के युवा खेलकूद के लिए उठा सकेंगे।
दरअसल, ग्राम सभा की सात विश्वा भूमि को खेल मैदान के लिए आरक्षित किया गया था, लेकिन पिछले 20 वर्षों से सत्तार इस भूमि पर फसल की बुवाई कर रहा था।
इससे खेल मैदान के निर्माण का कार्य अधर में अटका हुआ था। ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता ने तहसील में आवेदन देकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी ताकि गांव के बच्चों और युवाओं के लिए खेल मैदान बनाया जा सके।
गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम, जिसमें राजस्व निरीक्षक गौतम सिंह मौर्य और लेखपाल दिनेश कुमार शामिल थे, मौके पर पहुंची और भूमि का माप-तौल करवाई।
।इसके बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से लगभग 7 विस्वा भूमि में रोपी गई धान की फसल को नष्ट कर दिया गया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया।
अवैध कब्जे से मुक्त होने के बाद अब खेल मैदान के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही खेल मैदान निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिससे गांव के युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस अवसर पर सतीश कुमार गुप्ता सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस कार्रवाई से गांव में खुशी की लहर है और लोग इस निर्णय का स्वागत कर रहे हैं, जिससे गांव के युवाओं को अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment