विजलेंस आरक्षी और चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी समेत 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 7, 2024

विजलेंस आरक्षी और चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी समेत 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 विजलेंस आरक्षी और चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी समेत 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज





चंदौली।  विजलेंस आरक्षी और चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के मामले में अलीनगर थाना पुलिस द्वारा बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी समेत 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 


अलीनगर पुलिस ने मारपीट, बंधक बनाने समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें कि शुक्रवार की देर रात तक अलीनगर थाना पर चली पंचायत के बाद भी जब समझौता नहीं हुआ तो एएसपी विनय कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले में पुलिस को जांच - पड़ताल कर आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाने का निर्देश दिया था। 

पुलिस की जांच में दोषी पाए जाने पर बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी, कार्यकर्ता मदन चौहान समेत 22 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होते ही बीजेपी नेता के चहेतों में आक्रोश व्याप्त है।


 

 बता दें कि शुक्रवार की शाम बीजेपी कार्यकर्ता मदन चौहान की शिकायत पर अलीनगर विजलेंस कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेता और समर्थकों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के आरोप में विजलेंस कार्यालय के चालक और बीच बचाव कर रहे आरक्षी को समर्थकों द्वारा मारपीट कर जबरन गाड़ी में घुसाने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। 






मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद बीजेपी नेता द्वारा दोनों को अलीनगर थाना लेकर आया गया और भ्रष्टचार का आरोप लगाकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। जानकारी होते ही अलीनगर थाना पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाने लगी। 





मौके पर एएसपी विनय कुमार सिंह और पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने दोनों पक्षों को शांत कराकर मामले में जांच की बात कही। हालांकि इस दौरान देर रात तक सुलह - समझौते की बात चलती रही, लेकिन विजलेंस के सीओ द्वारा समझौते से इंकार करने और कारवाई की बात कही गई। हालांकि समझौता नहीं होने पर दोनों पक्षों से तहरीर लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। 





पुलिस ने जांचोपरांत विजलेंस सिपाही और चालक से कार्यालय में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देने के जुर्म में बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी, कार्यकर्ता मदन चौहान समेत 22 लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। 


बता दें कि बीजेपी नेता सूर्यमुनि तिवारी सकलडीहा विधानसभा से बीजेपी के दो बार प्रत्याशी रहें हैं, भले ही जीत दर्ज नहीं की लेकिन उनकी बाहुबलियत बरकरार रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad