निर्जला हत्याकांड का 3 महीने बाद नौगढ़ पुलिस ने किया खुलासा करते हुए हत्यारों को भेजा जेल।अपने प्रेमी से मिलकर साजिश रची थी मृतका की बड़ी मां
रिपोर्ट-मदन मोहन
नौगढ़, चंदौली। आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को विगत 03 माह पूर्व 17 जून 2024 को नौगढ़ थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत अमृतपुर के विनायकपुर गांव में घटित घटना 12 वर्षिय किशोरी निर्जला हत्याकांड का आज नौगढ़ पुलिस के द्वारा खुलासा किया गया तथा हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई पूर्ण की गई।
मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकार नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के द्वारा ज्ञात हुआ कि मृतका की बड़ी मां रीना पत्नी चंद्रिका व राजनाथ पुत्र नखडु निवासी ग्राम विनायकपुर का आपस में प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी मृतिका निर्जला को हो गई थी इसी शंका में राजनाथ ने गला दबाकर उसकी हत्या की ।
कि कहीं किसी दिन हमारे और रीना के प्रेम प्रसंग की चर्चा गांव में न फैल जाए इसलिए उसे रास्ते से हटाने का रीना और राजनाथ ने षड्यंत्र रचकर नाच देखने के बहाने निर्जला को लेकर आना तथा उसकी हत्या करवाना पूरी तैयारी के साथ था बताया जाता है कि निर्जला प्रखर बुद्धि की किशोरी थी ।
जो अपनी बड़ी माता की करतूत के बारे में उसे जानकारी हो गई रीना को भी यह बात मालूम हो गई थी की निर्जला हम मरे अवैध संबंध के बारे में जानती है।
कहीं यह मेरे पति अथवा परिवार वालों को बता ना दे इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने मंसूबों में कामयाब रही।
नौगढ़ पुलिस ने 3 महीने तक कई एजेंसियों के साथ मिलकर छानबीन करती रही छानबीन पूर्ण होते ही घटना खुलासा कर दिया गया तथा हत्या रुपयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र कुमार सिंह, संदीप यादव, विशाल यादव ,अंजू शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment