असलहा दिखाकर बदमाशों ने मिनी बैंक शाखा संचालक से ₹400000 छीनकर मौके से हुए फरार मामले का पर्दाफाश करने के लिए बोले क्षेत्राधिकार
चंदौली में शनिवार को लूट की घटना हुई थी। पुलिस द्वारा, घटना का पर्दाफांस करने की बात कही गयी है।
लूट की घटना का होगा पर्दाफांस
जनपद चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप शनिवार को, हौसला बुलंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले सीओ रघुराज का बयान सामने आया है।
सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी हासिल कर मामले की छानबीन में जुट गई। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर, जल्द ही उक्त घटना का पर्दाफांस कर दिया जाएगा।
।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नागनपुर गांव के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें बीच सड़क रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने असलहा दिखा कर सुनील से रुपयों से भरा बैग चीन लिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित बैंक कर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से आवश्यक पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। सीओ रघुराज ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
पीड़ित बैंक कर्मी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से आवश्यक पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। सीओ रघुराज ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment