मनरेगा में बिना काम किए भुगतान का मामला, जांच करने पहुंची टीम
जांच टीम के सामने नहीं दिखे रोजगार सेवक और महिला मेंठ
डीसी साहब की जी हुजूरी करते नजर आया बोदलपुर गांव का प्रधान
नौगढ़ चंदौली। जिस खेत से मिट्टी निकालकर बंधी पर डालने की बात खंड विकास अधिकारी बता रहे थे उसे खेत में धान की फसल खड़ी थी। इस पर जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा आरके चतुर्वेदी ने शिकायतकर्ताओं से कहा कि मैनेज करके आगे पीछे काम होता रहता है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर मंगलवार को एक शिकायत के मामले की डीसी मनरेगा जांच करने मरवटिया गांव में पहुंचे थे। वहां बंधी पर मिट्टी डालने का काम जिस खेत से बताया जा रहा था। उस खेत में धान की फसल खड़ी थी। आस पास अरहर की फसल लगी हुई थी। बंधी में पानी भरा हुआ था। इस पर डीसी मामले की लीपापोती करने में जुट गए। कई कामों की फोटो से फोटो खींच कर मनरेगा साइट पर अपलोड की गई एनएमएमएस हाजिरी को डिलीट करने का निर्देश खंड विकास अधिकारी अमित कुमार को दिया है। जांच के दौरान मनरेगा लोकपाल वंदना रानी, बोदलपुर पंचायत के प्रधान जगनारायण सिंह, पंचायत सचिव अश्वनी गौतम के साथ अन्य स्टॉफ मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment