चन्दौली। शासन/सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अनुपालन में निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र0,लखनऊ /डी0ओ0वाराणसी,आदेश के क्रम में माह सितंबर 2024 को (दिनांक 1 से 30 सितंबर 2024 तक )राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में जनपद चंदौली के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों,प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर/ आंगनबाड़ी केंद्र हाजीपुर विकासखंड चकिया, चंदौली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि पोषण अभियान एक बहु विभागीय कन्वर्जेंस का अभियान है जो माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषण भारत /कुपोषण मुक्त भारत पर आधारित है ।पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक है।
उपयुक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में सभी हित धारकों के समेकित प्रयासों से पोषण माह मनाया जाता है। नि0 प्रदेश महासचिव डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि सातवां राष्ट्रीय पोषण माह पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है ।
जिसमें पोषण से संबंधित समस्त कन्वर्जेंस विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे प्रदेश में पोषण आहार आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों समेकित प्रयास से गर्भावस्था, किशोरावस्था,बचपन और किशोरावस्था में पोषण के संदर्भ में जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार तथा जन जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद व डॉ0दिनेश यादव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कुपोषण,गर्भावस्था में भोजन के तरीके,एनीमिया इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी के अलावा चीफ फार्मासिस्ट श्री रामायण प्रसाद कुशवाहा फार्मासिस्ट श्री उमेश मिश्रा, व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ-साथ चिकित्सालय,विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समस्त अध्यापक गण,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, व ग्रामीण जनता उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment