स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलती नजर आ रही आदर्श नगर पंचायत की पक्की नाली - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, September 19, 2024

स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलती नजर आ रही आदर्श नगर पंचायत की पक्की नाली

नगर पंचायत में सड़कों पर बह रहा नाबदान का पानी ग्रामीणों में रोष किया प्रदर्शन













स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलती नजर आ रही आदर्श नगर पंचायत की पक्की नाली और विकास कार्य












चकिया। एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रत्येक जगह पर स्वच्छता पखवाड़ा योजना अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है, तो वही प्रधानमंत्री के सत्ता पक्ष के नेता ही उनके बनाये नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।










दरसल पूरा मामला आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 7 का है जहां पर आदर्श नगर पंचायत के भाजपा अध्यक्ष और सत्ता पक्ष के वार्ड नंबर 7 सभासद के सभासद के होने के बाद भी नाबदान का पानी सड़कों पर खुलेआम बहता नजर आ रहा है जिसको लेकर नगर पंचायत के वार्डवासियों ने प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जताई है।

















आपको बता दे की कुछ लोगों ने अपना नाम न उजागर करते हुए बताया कि आदर्श नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष और सभासद वर्तमान सत्ता पक्ष के हैं जिससे उनकी  सत्ता में हनक और राजनीतिक पकड़ लंबी होने के कारण पूरे नगर में मनमाने तरीके से लूटघसोती चल रही है, जिससे नगर पंचायत के वार्डवासी भी परेशान हैं।











वही शिकायतकर्त्ता ने बताया कि  हमने कई बार चैयरमैन और सभासद को मामला से अवगत कराया लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं आया उसी का ताजा नतीजा है कि नाबदान का पानी सडको पर तैर रहा है।












वही अब देखना यह हैं कि मामला की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुचने पर कार्यवाही होती है या मामला को पूर्व की भांति ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता हैं।











No comments:

Post a Comment

Post Top Ad