थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या करने वाला अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 364/24 धारा 103(1) बी.एन.एस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त
मुराहू यादव पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी हृदयपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 59 वर्ष को दिनांक 19.09.2024 को प्लाण्ट डिपो के पास हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 30.08.2024 को गजाधर यादव पुत्र बाढू राम यादव निवासी ग्राम हृदयपुर थाना मुगलसराय चन्दौली द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी बडी बहन सीमा उम्र करीब 38 वर्ष दिनांक 28.08.24 को काम के लिए गयी थी लेकिन शाम तक घर वापस नही आयी हम लोग उसको खोज रहे थे कि उनका शव हृदयपुर जाने वाली सड़क के किनारे D.F.C.C. रेल लाईन निर्माण हेतु बनाये जा रहे पिलर के पास गढ्ढे मे मिली थी।
वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में मु0अ0स0 364/24 धारा 103(1) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। विवेचनात्मक कार्यवाही में अभियुक्त मुराहू यादव पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी हृदयपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली का नाम प्रकाश में आया था।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि सीमा(मृतका) से उसका अवैध प्रेम प्रसंग था मृतका व अभियुक्त का सम्बन्ध बहुत समय से चला आ रहा था। अभियुक्त द्वारा मृतका का हमेशा मदद करता रहता था किन्तु सीमा द्वारा लगभग 08 महीने से उसके साथ सम्बन्ध रखने के लिए मना कर दिया गया।
जिसके कारण अभियुक्त द्वारा उसकी हत्या करने का साजिश रची गयी। दिनांक 28.08.2024 को बहुत बारिश हो रही थी। अभियुक्त द्वारा बनाये साजिश के तहत सीमा रोज की भांति उस दिन भी काम पर अकेला जाते देख उसका पीछा किया तथा उसके पहने साडी से हीं उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर रेलवे लाईन के पास गढ्ढे में फेक दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.उ0नि0 दीनानाथ थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4.का0 श्रवण कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
No comments:
Post a Comment