आवास को लेकर सचिव व ग्राम प्रधान ने किया गाँव के पंचायत भवन में बैठक, आवास को लेकर लोगों की लगी रही कतारे
चकिया, चन्दौली। विकासखंड चकिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलौरी में ग्राम विकास अधिकारी संजीव सिंह व ग्राम प्रधान चंदन कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पंचायत भवन तिलौरी में खुली बैठक संपन्न किया गया।
बैठक के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी संजीव सिंह व पंचायत सहायक संतोष कुमार ने बैठक में मौजूद सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के मानक को बताया।
जिसमें मानक के अनुरूप पत्र लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। खुली बैठक में आए हुए ग्रामीणों ने अपना नाम व आधार कार्ड नंबर आवास के लिए दर्ज कराया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के खुली बैठक में रोजगार सेवक नीतू कुमारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र मौर्य, बाबू मुन्ना सिंह, बृजेश यादव, राजेश प्रजापति, बबलू कुशवाहा, कन्हैया गौड़, कमलेश बाबा, सर्वजीत सिंह, शिवमूरत प्रजापति, जैरुन, मैरुन, राजू मौर्य व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment