अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध नियंत्रण पर थाना चकिया पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही
थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 05 अभियुक्तों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
आपराधिक कृत्यों से समाज में आम जनता के मध्य भय और आंतक का माहौल बनाने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की गयी कार्यवाही
इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु करता है अवैध मादक पदार्थ की तस्करी जैसे अपराध कारित करते है
चंदौली। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में
थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में थाना चकिया क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर वैलिस्टर सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी ग्राम वार्ड नं. 14 म.नं. 313 थाना मोहनिया जिला भभुआ (बिहार) व सदस्यगण
1. रोहित कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जनपद भभुआ बिहार 2. मयंक कुमार सिंह पुत्र अछैवर सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार 3. विवेक किरकेट पुत्र बिरसा किरकेटा निवासी तरंगा थाना जलडेगा जिला सिमडेगा झारखण्ड 4. प्रह्लाद कुमार पुत्र स्व. दयाशंकर राम निवासी कुर्रा थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार के विरुद्ध मु0अ0स0 165/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगण का विवरण-
गैंग लीडर –
वैलिस्टर सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी ग्राम वार्ड नं. 14 म.नं. 313 थाना मोहनिया जिला भभुआ (बिहार)
गैंग के सदस्य-
1. रोहित कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जनपद भभुआ बिहार
2. मयंक कुमार सिंह पुत्र अछैवर सिंह निवासी धनैछा थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार
3. विवेक किरकेट पुत्र बिरसा किरकेटा निवासी तरंगा थाना जलडेगा जिला सिमडेगा झारखण्ड़
4.प्रह्लाद कुमार पुत्र स्व. दयाशंकर राम निवासी कुर्रा थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार
गैंग लीडर व सदस्यो का अपराधिक इतिहास –
1- मु0अ0सं0-165/24 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
2- मु.अ.सं. 126/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम –
1. अतुल कुमार थानाध्यक्ष कोतवाली चकिया जनपद चन्दौली
2. हे0का0 सूरज कुमार कोतवाली चकिया जनपद चन्दौली
3. का0 रिजवान अली कोतवाली चकिया जनपद चन्दौली
No comments:
Post a Comment