पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा चौकी धरौली का रात्रि में किया गया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
चन्दौली। रात्रि में पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा चौकी धरौली का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें चौकी परिसर, कार्यालय, ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिकॉर्डों को अद्यावधिक करने,शौचालय में साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था तथा साफ सफाई रखने से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निर्देशित किया गया कि चौकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौराहों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने के लिए। तथा एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए चौकी में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के लिए आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु व मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई।
चौकी क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त, बैरियर चेकिंग एवं वाहन चेकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment