विकासखंड चकिया की ओर से द्विवेदी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संपन्न हुआ
रिपोर्ट- लोकपति
चकिया,चन्दौली। विकासखंड चकिया की ओर से स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत द्विवेदी पब्लिक स्कूल डोडापुर चकिया में स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बच्चों को स्वच्छता की आवश्यकता को बताते हुए अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया गया। चकिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम में स्वच्छता और पर्यावरण स्थिरता पर विशेष जोर दिया गया है।
इस अभियान की थीम है स्वाभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता। वर्तमान समय बता रहा है कि वातावरण को स्वच्छ रखना बहुत ही अहम मुद्दा है हम सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति सक्रिय होकर लोगों को जागरूक करना होगा और वृक्षारोपण भारी संख्या में करना होगा।
प्रधानाध्यापिका ज्योति ने स्कूली बच्चों को संदेश दिया कि हर बच्चा देश का भविष्य निर्माता है और सभी बच्चे को अपने नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए सर्वप्रथम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा जिससे आने वाले समय में स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण हो जिससे अभी बच्चों का गुणात्मक विकास हो सके।
इस कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका विनीता मौर्य, प्रीति गुप्ता, अभिषेक, अमन पांडे व भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment