दस दिन बाद चोरी की घटना को पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 1, 2024

दस दिन बाद चोरी की घटना को पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश

डीडी नगर ( मीडिया टाइम्स )। रेल मंडल के लोको रेलवे कॉलोनी में बंद पड़े रेलवे क्वार्टर के पीछे से



 




चोरों ने सेंधमार कर 8 हजार नगदी सहित लगभग12 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। रेल कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 दिन बाद शनिवार को लगभग 5:30 चोरी के माल का बंटवारा करते समय रेवसा रिंग रोड के पास से माल सहित चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।






जौनपुर निवासी कन्हैया लाल मुगलसराय में लोको पायलट के पद पर तैनात है। काफी समय से लोको के रेलवे क्वार्टर में निवास कर रहे हैं। रक्षाबंधन के पर्व पर 16 अगस्त को क्वार्टर बंद कर अपने घर चले गए। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने क्वार्टर के पीछे से 5 इंच के ईट से बनी जाली को तोड़कर क्वार्टर के अंदर प्रवेश कर गए। 







इसके बाद दो आलमारी तोड़कर दो हार,दो झुमक, एक मंगलसूत्र, 8 अंगूठी, एक रिंग, दो चैन,पायल, करधनी,मांगटीका सहित लगभग 12 लाख रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। रेल कर्मचारी  22 अगस्त को छुट्टी के बाद गांव से वापस क्वार्टर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 








क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को अंकुश लगाने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया। घटना के  10 दिन बाद पुलिस टीम ने शनिवार की शाम करीब साढे पांच बजे रेवसा रिंग रोड के पास से अभियुक्त सोनू सोनकर पुत्र मिश्री सोनकर निवासी सोनकर बस्ती दामोदर दास पोखरा कोतवाली मुगलसराय के साथ दो  बाल अपचारी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। तीनों चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे।










 इसका अनावरण करते हुए सीओ आशुतोष सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से मुगलसराय कोतवाली में 6 चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। बताया कि इन सभी ने पहले बंद पड़े क्वार्टर की रेकी की। इसके बाद रेलवे क्वार्टर का दिवाल फांदकर ईंट की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर धारदार हथियार से आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी व बरामदगी  करने वालों टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक गोविंद सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश पांडेय,शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार,वीर बहादुर शामिल रहे।







इनसेट 

सीओ आशुतोष सिंह ने बताया कि बाल अपचारी सहित चोरी में संलिप्त लोगों द्वारा महंगे जेवरात चोरी कर औने पौने दामों में दुकानदारों को बेच देते हैं। अगर इस तरह की घटना के बाद खरीद करने वाले दुकानदारों की संलिप्तता पाई गई तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad