सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, September 27, 2024

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़, महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा, मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं














वाराणसी।भदोही में भाजपा की ओर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी नेता उसी घर में किराये पर रहने वाले एक सिपाही के साथ करोड़ों के जेवर, नगदी और एक 6 साल के बच्चे के साथ भागने का मामला गोपीगंज थाने में लिखा गया है। 













यह मुकदमा भाजपा नेत्री के पती ने खुद लिखाया है। ये खबर जैसे ही आग की तरह फैली तो महिला ने अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से संपर्क किया। महिला का आरोप है कि मैं भागी नहीं, मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं।












 जिसके खिलाफ़ मैंने भदोही एसपी, गोपीगंज थानाध्यक्ष, एडीजी वाराणसी व पुलिस कमिश्नर वाराणसी से शिकायत किया है। भाजपा महिला नेत्री सरिता गुप्ता का आरोप है कि उसकी शादी 28 अप्रैल 1998 को कुमार कार्पेट, सोनखरी, गोपीगंज भदोही निवासी गगन कुमार गुप्ता के साथ महमूरगंज स्थित शुभम लान में हुई थी। 









शादी के बाद वादिनी को तीन संताने हुई जिसमें दो पुत्रियाँ व एक पुत्र है।








 आरोप है कि पति  लगभग 5 वर्षों से बराबर भद्दी -भद्दी गालियां देता रहा। वादिनी को ऐसा लगा जैसे वह नौकर की तरह है।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad