सांसद छोटे लाल खरवार ने पत्रकार मोहम्मद तसलीम के परिवार से की मुलाकात, व्यक्त की शोक संवेदना; गांववासियों ने ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की रखी मांग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, September 24, 2024

सांसद छोटे लाल खरवार ने पत्रकार मोहम्मद तसलीम के परिवार से की मुलाकात, व्यक्त की शोक संवेदना; गांववासियों ने ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की रखी मांग

सांसद छोटे लाल खरवार ने पत्रकार मोहम्मद तसलीम के परिवार से की मुलाकात, व्यक्त की शोक संवेदना; गांववासियों ने ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की रखी मांग











मीडिया टाइम्स न्यूज: शहाबगंज, चंदौली।स्थानीय पत्रकार मोहम्मद तसलीम की माता शाजिया शाहीन की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु के बाद सिहोरिया (सुबंथा) गांव में शोक संवेदनाओं का सिलसिला जारी है।










 इसी क्रम में मंगलवार को रावर्टसगंज के सांसद छोटे लाल खरवार ने तसलीम के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता के लिए तत्पर है।























इस दौरान गांववासियों ने सांसद को गांव में बिजली समस्या को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की, क्योंकि मौजूदा ट्रांसफार्मर की कम क्षमता के कारण बिजली आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। 













सांसद ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द ही संबंधित विभागों से चर्चा करेंगे और नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि गांव की बिजली समस्या का समाधान हो सके।

















इसके अलावा, सांसद छोटे लाल खरवार ने स्वर्गीय निहालुद्दीन के परिवार से भी मुलाकात की और अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
















इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनारायण, पूर्व चेयरमैन रवि चौबे, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सुधाकर कुशवाहा, जिला प्रभारी सोनभद्र एवं प्रदेश सचिव महमूद आलम, विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद, शामिम अहमद, सुनील गोंड, तनवीर अहमद, संजय पाठक, अनिल सिंह पटेल, रामनरेश सोनकर, गुड्डू पटेल, रिंकु यादव, असामुद्दीन फिरोज सिद्दीकी, दानिश आरिफ सैफ, सूफियान, अलीम अहमद सहित गांव के अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।















प्रशान्त कुमार का रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad